जगदीश राय ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गाव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें संस्थान के बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

           संस्थान की स्थापना आज से ठीक तीन साल पहले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय की गई थी। इस संस्थान द्वारा क्षेत्र के बच्चों को हर रोज निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। संस्थान द्वारा समय समय पर महापुरुषों की जयंती पर विशेष कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, बच्चों को पुरस्कृत करना, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किए। विधायक जी ने संस्थान के संस्थापक नितेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले तीन साल से  पूरी ईमानदारी से अनवरत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क शिक्षण सामाग्री देने का कार्य कर रहे है इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों के निःशुल्क शिक्षा का कार्य जारी रखना है। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का संस्थान के संस्थापक नितेश यादव जी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रमेश साहनी जी ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, अनिल फौजी प्रधान, अर्जुन यादव, संतोष यादव, बृजेश मौर्या, विनोद मास्टर, छोटू राजवंशी, दीपेंद्र, जिलेदार, अंकित दुबे, डॉक्टर उमेश, आशु पहलवान, अंकित , आदि लोग उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 7033374402308547375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item