सुस्त रैवैये के वजह से हटाए गए थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_941.html
जौनपुर। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों व आएदिन हो रही मारपीट की घटनाओं पर नकल न कस पाने, थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ व्यवहार सही नही पाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक को हटा दिया। उनके स्थान पर एसओजी से आये रमेश कुमार को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर का कार्यभार सौंपा है। बता दें कि जब से देवानंद रजक ने गौराबादशाहपुर थाने की कमान सम्हाली थी। तब से क्षेत्र में हो रही चोरियों का एक भी खुलासा नही कर पाए थे। कई मामले ऐसे मिले जिनमे मारपीट की घटनाओं में घायल अवस्था में पीड़ित जब थाने पर पहुचता था तो उसका मुकदमा न दर्ज कर उससे सुलह समझौता करा कर मामला रफा दफा कर देते थे। इन्ही लापरवाह रैवैये को देख उन्हें गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी पद से हटाकर विवेचना सेल भेज दिया गया है।