15 जून तक करा सकते हैं उद्यम रजिस्ट्रेशन: उपायुक्त

 जौनपुर। उ0प्र0 शासन द्वारा रोजगार एवं निवेश को बढाने के क्रम में महा अभियान 1 से 15 जून तक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजीकरण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन से उद्यमियों को होने वाले लाभ, निजी औद्योगिक पार्क प्लेडज योजना, आरएएमपी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल जिससे निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जाता है, पर पंजीकृत इकाइयों की संख्या में व्यापक अन्तर है जिससे यह स्पष्ट है कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण का लाभ सही से मालूम नहीं है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू0 5 लाख देय है। विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी अनुभव टर्नओवर से छूट है। बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता दी जायेगी। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना है। भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेना आवश्यक है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित है। कार्यक्रम में उद्यमियों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया।


Related

जौनपुर 5124583924673694911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item