5 दिवसीय पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 24 जून से
https://www.shirazehind.com/2023/06/5-24.html
जौनपुर। श्री गोसाई रामलीला मन्दिर जीर्णोद्धार हेतु 5 दिवसीय पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 24 से 28 जून तक चलेगा। इसी के बाबत 27 जून की सायं 4 बजे श्री गोसाई रामलीला मैदान उर्दू बाजार से मूर्ति नगर भ्रमण के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। उपरोक्त आयोजन श्री गोसाई रामलीला मन्दिर समिति एवं नवयुग संस्था उर्दू बाजार द्वारा आयोजित है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में जगदीश चन्द्र गाढ़ा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, विवेक जायसवाल, राजा सुचन्द, मनीषदेव मंगल, रमन गुप्ता सहित तमाम लोग लगे हुये हैं।