वुशू प्रतियोगिता में जौनपुर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित 5 पदकों पर किया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2023/06/5_20.html
जौनपुर। राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता मे जौनपुर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित 5 पदक जीता। वुशू एसोसिएशन के सचिव शकील गूजरवाल ने बताया कि मेरठ के गाडविन पब्लिक स्कूल के खेलो इण्डिया सेन्टर मे 15 से 18 जून तक 22वीं जूनियर व 23वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगित का आयोजन उत्तर प्रदेश संघ द्वारा किया गया। जौनपुर के तमाम खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में टीम कोच अवनीश यादव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छी फाइट का प्रदर्शन किया।आर्या यादव ने 33 ग्राम वेट में स्वण जीता तो अंकित यादव, प्रदीप यादव, करण यादव 39 ने रजत एवं कृष्णा यादव ने 21 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया। जिला सचिव श्री गुजरवाल ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है। यह खिलाड़ी अगस्त माह में चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुन शुक्ला, अंजप पाण्डेय, फिरोज, मुन्ना सिंह, डॉ हस्सान सहित तमाम लोगों ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।