जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस द्वारा मकान पर जबरन कब्जा करवाने का लगाया आरोप

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस द्वारा उसके मकान पर विपक्षी को जबरन कब्जा दिलवाने का आरोप लगाया है।


चोरसंड निवासी रेशमा परवीन पत्नी शादाब अख्तर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 2 जून को दिन में सवा एक बजे उसके विपक्षी मोहम्मद शोएब के साथ थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार उसके घर पर पुलिस बल के साथ आ धमके तथा प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ जातिसूचक शब्दों से भी गालियां दी और उसके पुश्तैनी मकान के कमरे का ताला जबरदस्ती तोड़कर उसके विपक्षी मोहम्मद शोएब को उसे घर में घुसा दिए। इस दौरान पुलिस ने उसके घर में तोड़फोड़ भी की है, जबकि इस मकान के बंटवारे का वाद न्यायालय सिविल कोर्ट जौनपुर में लंबित है। प्रार्थिनी ने मोबाइल से बनाई गई वीडीओ रिकार्डिंग भी जिलाधिकारी को साथ में प्रेषित किया है तथा मामले में त्वरित न्याय की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर कॉल की गई तो प्रभारी थानाध्यक्ष रमाशंकर पांडेय ने बताया कि थाना अध्यक्ष महोदय छुट्टी पर है और फिलहाल इस मामले में वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं।

Related

जौनपुर 5440027863553877315

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item