माफिया के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

 गोरखपुर। माफिया अजीत शाही के अवैध कब्जे पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। बेतियाहाता दक्षिणी में लखनऊ हाइवे पर 31 डिस्मिल (1250 वर्ग मीटर) भूमि पर पिछले 15 वर्ष से माफिया का अवैध कब्जा था। पुलिस के शिकंजा कसने के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।

मूल रुप से देवरिया के भाटपार रानी, पकड़ी बाबू गांव का रहने वाला माफिया अजीत शाही बेतियाहाता के आवास-विकास कालोनी में परिवार के साथ रहता है। 15 वर्ष पहले उसने आवास से 500 मीटर की दूरी पर लखनऊ हाइवे से सटे नगर निगम की 31 डिस्मिल बेसकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया। चहारदीवारी का निर्माण कराने के बाद चार कमरा, किचन व बाथरूम बनवाने के बाद गेट पर अपनी पत्नी व मां के नाम का बोर्ड लगा दिया।
12 मई 2023 को शाहपुर थाने में बैंककर्मियों को धमकाने व जबरिया वसूली करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने माफिया अजीत शाही पर शिकंजा कसा तो उसके काले कारनामे सामने आने लगे। संपत्ति की जांच कराने पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली तो प्रशासन व नगर निगम की टीम हरकत में आई। पीएसी व कैंट थाना पुलिस के साथ सोमवार की सुबह 11 बजे अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा माफिया के कब्जे वाले मकान पर पहुंचे। घर में रखा सामान हटवाने के बाद बुलडोजर से मकान व चहारदीवारी को गिरवा दिया।
कैंट, शाहपुर,गीडा, गुलरिहा के साथ ही जिले के कई थानों में माफिया अजीत शाही के विरुद्ध हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related

जौनपुर 6341647022448798157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item