एनसीसी कैडेटों ने की घाटों की सफाई
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_27.html
जौनपुर। "पुनीत सागर अभियान"के तहत 98 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफीसर कर्नल निकित सिंह नेगी के निर्देशन में टीडी कॉलेज के कैडेटों ने स्वच्छता अभियान 2.O चलाया जिसके तहत गोमती नदी के तटों एवं हनुमान घाट पर साफ-सफाई के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
उक्त स्वच्छता अभियान में मेजर रजनीश सिंह,लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, 98 बटालियन के एस.एम.विजेंद्र कुमार ,नगर पालिका के निरीक्षक अवधेश चंद ,हरिश्चंद्र के अलावा अन्य पी.आइ.स्टाफ उपस्थित रहे।