काशी दास बाबा की पूजा में उमड़े श्रद्धालु
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_30.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धौरईल गांव में मंगलवार को बाबा काशी दास पूजा का आयोजन हुआ। पूजन के मौके पर विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण किया। समारोह की शुरुआत पुजारी रामफेर यादव ने अग्नि देव का आह्वान करके अग्नि प्रज्वलन कर किया। बैपारी मिश्रा ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। पुजारी ने श्रद्धालुओं को शरीर पर जलते हुए खप्पर को रखकर आशीर्वाद दिया। पुजारी ने कड़ाही में से हाथ से पुड़ी निकालकर भक्तों को प्रसाद दिया तो वहां जुटे लोगों ने आश्चर्यचकित हो गये। पुजारी ने कहा की पूजा में आऐ सभी भक्तों को लाभ मिलेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम आयोजक रमेश यादव बब्लू, निगंनू यादव, पूर्व प्रधान विनोद यादव, उमाकांत टिनू, बांके, धर्मेन्द्र यादव, रामफेर मिश्रा, सुबाष, अनिल मिश्रा, मोती लाल शर्मा, राजेश शर्मा आदि रहे।