एनआरसी व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए: अजय पाण्डेय

 जौनपुर। जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन की बैठक नगर के गुलरघाट स्थित रामजानकी मठ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामप्रीति फलाहारी महाराज ने किया। संचालन सुधांशु विश्वकर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि देश के संसाधन, देश का क्षेत्रफल सीमित है। 1947 से पूर्व में जितना था अब उससे भी कम हो चुका है। उसके अनुरूप भारत की जनसंख्या अत्यधिक द्रुतगति से बढ़ती जा रही है। कहीं न कहीं यह इस्लामिक जेहाद का थीम है। जिसको पूरा करने के लिये बहुत तेजी से इस्लामिक लोगों का आगमन कराया जा रहा है। आज केन्द्र सरकार और भारत के सीमावर्ती प्रदेशों की सरकार को चेतना होगा कि भारत की सीमा में आगंतुकों को जिनका प्रवेश धड़ल्ले से किया जा रहा है, उन पर तत्काल अंकुश लगाने की आवश्यकता है। आज कहीं ना कहीं से रोहगिनिया, बांग्लादेशी अन्य लोग कहीं ना कहीं से किसी न किसी माध्यम से लगातार भारतवर्ष में घुसपैठिये जैसे हरकत करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। आज देश को तत्काल एनआरसी जैसी व्यवस्था एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून को त्वरित गति से बिल पास करके इसे भारत के संविधान में निहित कर देना चाहिये। अन्यथा पीएफआई जैसे अन्य इस्लामिक संगठन जो विगत कई वर्षों से भारतवर्ष के ऊपर टकटकी लगाये बैठे हैं कि हम 2047 तक भारतवर्ष को, हिन्दू राष्ट्र को, हिन्दुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र बना देंगे। इनके इस मंसूबे को नष्ट करने की आवश्यकता है। इसके लिये सरकार को दोनों पहलुओं पर कड़ाई के साथ कदम उठाना चाहिये और एनआरसी व जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर देना चाहिये। श्री पाण्डेय ने कहा कि भारतवर्ष की जो भी पार्टियां, संगठन, जातीय स्तर के संगठन, धार्मिक स्तर के संगठन एवं देश के आम जनमानस से निवेदन है कि अपने अपने संगठन व पार्टियों का काम करते हुए अपने राष्ट्र के लिये एकजुट हों। अपने सनातनी भारतीय संस्कृति को सुरक्षित सुदृढ़ बनाने के लिये सभी लोगों को मिलकर आंदोलन का हिस्सा बनने की जरूरत है। सरकार को आज बताने की आवश्यकता आ पड़ी है कि हम आज भी 1947 से पूर्व के ही भारतीय हैं। जिसने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक को लोहे के चना चबवा दिये थे। ऐसी स्थितियों में हम सभी को चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, बिस्मिल जैसे महानायकों की श्रेणी में आकर संगठित होने की जरूरत है जिससे अपने राष्ट्र को बचाया जा सके। आज पुनः आचार्य चाणक्य के उन पंक्तियों को दोहराने की आवश्यकता है कि अकेला चना भाड़ तो क्या भड़भूजे की आंख भी फोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अपने सभी दल, संगठन, जातिवादी समीकरण को परे धकेलकर राष्ट्रवाद का नारा देकर बिल पास कराने के लिये एकजुट हो। उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन के नेतृत्वकर्ता माननीय सहगल और राकेश चौधरी, रविन्द्र जी कहते हैं कि तुम हमारा साथ दो हम हिन्दू राष्ट्र को सुरक्षित रखेंगे तो आप सभी आपसी वैमनस्यता, ठकुरानी मेहतरानी के बीच की खाई खत्म कर दो और हिन्दू धर्म, सनातन धर्म, सनातनी संस्कृति और संस्कार को बचाने हेतु भारत माता को सुरक्षित रखने के लिये एकजुट हो जाओ। क्योंकि समय बहुत कम है और हमें समय के साथ एकजुट होकर एक बुलंद आवाज के साथ पूरे भारत में हुंकार भरनी होगी। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाओ एवं अन्य राष्ट्रों की तरह एनआरसी लागू करो। इसके लिये 11 जुलाई 2023 को पूरे भारतवर्ष के सभी जिला मुख्यालय पर हम सनातनी हम हिंदूवादी, हम हिंदुस्तान के पोषक, हम भारतीय एकत्रित होकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे। यदि इस पर सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं होती है तो सम्पूर्ण भारत के समस्त हिंदू सिंहनाद कर अपने जिले की सड़कों से संसद तक आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, गणेश मोदनवाल, सूरज अग्रहरि, विनोद गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, राजेश बिंद, अखिलेश सिंह, रविन्द्र द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, रमेश मिश्रा, श्याम बिहारी आदि उपस्थित रहे।


Related

जौनपुर 2849474324571324887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item