खनन माफियाओं का हौंसला बुलन्द
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_475.html
बरसठी, जौनपुर। जिले में खनन माफियाओं का हौसला बुलंद हो गया है। खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। वहीं प्रशासन खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने से कतराती नजर आ रही है। इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के सरसरा गांव से एक मामला सामने आया है। सरकारी जमीन पर जेसीबी लगाकर खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन करके मिट्टी बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। अवैध खनन पर ग्राम प्रधान पूरी तरह से मौन हैं। ग्रामीण प्रधान पर खनन माफियाओं के साथ सांठ—गांठ होने की बात कह रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने अवैध खनन को बंद करा दिया है। वहीं ग्रामीण की मांग है कि खनन माफियाओं पर कार्यवाही हो।