जौनपुर में इत्र, इमरती के बाद लाल गांजा हो रहा है मशहूर, दूरदराज से लोग आ रहे हैं खरीदने
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_495.html
जौनपुर। जिले की इत्र, इमरती, मूली,मक्का काफी मशहूर है यह तो आपने सुना ही होगा, पर क्या आप ने यह सुना कि इस जिले में धड़ल्ले से लाल गांजा बेची जा रही है जो काफी मसहूर हो रही है और इसे खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और पुलिस पूरी तरह से बेखबर है। पूरा मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली से महज 400 मीटर दूरी पर रामलीला रोड पर खुलेआम धड़ल्ले से प्रतिबंधित लाल गांजा बेचा जा रहा है। जिसे खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से लोग वहां आ रहे हैं और लाल गांजा नशेडिय़ों को खूब भा रही है। नशे का कारोबार यहां खूब फल- फूल रहा है । युवाओं और बच्चों पर इसका काफी बुरा असर हो रहा है।
हैरानी की बात यह है कि लाल गांजा जहां बिक रहा है वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस बूथ मौजूद परंतु पुलिस या तो नशे की इस कारोबार से बेखबर है या तो अनजान बनी हुई है। वहां मौजूद किसी ने गांजा बिक्री का पूरा वीडियो बना लिया है जो आप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह लाल गांजा कहां से आ रही है इसका तो पता नहीं चल सका परंतु यह बहुत तेजी से बिक रही है।
गांजा खरीदने आए लोगों ने लाल गाजें की तमाम खूबियां बता रहे हैं।