डीएम ने निर्माणाधीन नाली कार्य का किया औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_502.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने जेसीज से ओलन्दगंज पर निर्माणाधीन नाली कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी गति से किए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश नहीं की जायेगी और कार्य में लापरवाही करने की दशा में कड़ी कारवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय मौके पर 6 मजदूरों द्वारा कार्य किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या की वृद्धि करते हुए कार्य की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप शीघ्र पूर्ण किये जायं।