रेहन पर रखे खेत को वापस मांगने पर महिला को मारपीट कर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_504.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला द्वारा कुछ वर्ष पूर्व रेहन पर रखे गए खेत को पैसा देकर वापस मांगने पर दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसंड गांव निवासी प्रभावती देवी ने 10 हजार रुपये में अपना खेत गांव के ही राम जनम के यहां कुछ वर्ष पूर्व रेहन रखा था। जब महिला के पास पैसे हो गए तो उसने पैसे देकर अपने रेहन रखे हुए खेत को वापस मांगा। पैसा देने के बाद भी राम जनम खेत वापस देने में आना कानी कर रहा था। बुधवार को प्रभावती पुनः जब खेत वापस देने की बात करने के लिए राम जनम के घर पर गई तो आरोप है कि उसी समय राम जनम ने महिला को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुच गयी। महिला ने थाने पर लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वही एक अन्य घटना में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव के रजई व नन्हकू के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी जमीन के बंटवारे को लेकर बुधवार को सुबह दोनों पक्षों में गाली- गलौज होते- होते मारपीट हो गई। दोनों पक्ष मारपीट की सूचना पुलिस को दे दिया है।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं की जानकारी हुई है। उचित कार्यवाही की जा रही है।