जरूत पड़ी तो चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोक सकता हूं ताल: अमिताभ ठाकुर
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_563.html
जौनपुर। आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर आज जिले में आयी थी। दोनो लोगो ने अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जिले के पदाधिकारियों का चयन किया उसके बाद पत्रकारो से बातचीत किया। अमिताभ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि इस सरकार में राज्यपोषित माफिया पुलिस कस्टडी मंे व न्यायालय में हत्या कर रहे है। साथ ही हाफ एनकाउण्टर के नाम पर पैर में गोली मार रहे है। हर तरफ आजराकता का माहौल है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मेरी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में भागीदारी करने जा रही है मैं भी चुनाव लडूंगा जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मैदान में उतरूंगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि जिले में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर सड़के खोद दी गयी है हालत बहुत खराब है। मै इसके खिलाफ आन्दोलन करने जा रहा हूं।
उन्होने टीडी कालेज में हुई दो वारदातो की जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में दोषी को बचाने का प्रयास प्राचार्य ने किया था जिसके कारण उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए।
मोदी के खिलाफ भौकाल रगड़ो दुनिया देखेगी। हाय लाइट हो जाओगे।मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना कौन सी बड़ी बात है।बात इ है कि कई वोट पाओगे।बिना मतलब राजनीति रगड़े हो।
जवाब देंहटाएंमोदी योगी के खिलाफ अब राजनीति नही हो सकती।नहीं तो रावण से मिल लो।अपनेही भौकाल में घुस गए।अब इनकी बारी है।
Shekha dekh lo modi ki or kaam dekho or ips adhikari Amitabh thakur sir ka Pata chal jayega kon paani me hai
हटाएं