सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_579.html
जौनपुर। सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मध्याह्न भोजन, सरकारी गल्ले की सस्ती दुकानों व शराब की दुकानों का जारी खाद्य पंजीकरण/खाद्य अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण ससमय करा लें, अन्यथा कालातीत होने की स्थिति में विलम्ब शुल्क अतिरिक्त देय होगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन के स्तर से लोगों में खाद्य सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायें। लोगों को पारम्परिक आहार की ओर प्रोत्साहित किया जाए। मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। खाद्य विभाग व पुलिस विभाग समन्वय स्थापित कर मिलकर इस दिशा में कार्य करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट फूड हब विकसित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामअक्षबर चौहान, समिति के समस्त सदस्य एवं खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।