डीएम - एसपी ने ली जेल की तलासी
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_601.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको यथा जेल चिकित्सालय, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। साफ-सफाई व्यवस्थित पाई गयी। जिलाधिकारी महोदय ने जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा जेल बंदियों से भी उनको दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और निर्देशित किया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए तथा जेल में साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।