वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. राजेश का अध्यक्ष पद पर हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_63.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम तेजपुर धधियाँ निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामानन्द सिंह के जेष्ठ पुत्र वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेश सिंह का महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र चौकी माफी गोरखपुर में अध्यक्ष के पद पर चयन होने से गाँव मे हर्ष का माहौल हो गया। गौरतलब है कि बेहद शालीन स्वभाव के डॉ राजेश की सुरूआती शिक्षा—दीक्षा गाँव के ही स्कूल में हुई। वहीं उन्होंने श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी किया। पुनः एमएससी एग्रीकल्चर बीएचयू से पूरा किया। इसके बाद आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या से डॉक्टरेट पूरा किया। इसी दौरान राजेश का चयन कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर में युवा कृषि वैज्ञानिक के पद पर हो गया। उत्कृष्ठ सेवा, बेहतर कृषि पैदावार हेतु सफल प्रयोग के चलते उनका चयन महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में अध्यक्ष के पद पर हो गया। अध्यक्ष पद पर चयन से गाँव में खुशी की लहर दौड़ गयी। डॉ राजेश की सफलता पर परिजन और ग्रामीण फुले नहीं समा रहे हैं।