शीराज ए हिंद सहयोग फाउण्डेशन ने रक्तदान कर नीलम की जान बचाई
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_773.html
जौनपुर। तहसील शाहगंज ग्राम-खुदौली की निवासिनी श्रीमती नीलम पत्नी संजू ने शहर अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकत्सालय जौनपुर में एक बच्चे को जन्म को दिया। जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे का इंतकाल हो गया। उक्त जानकारी देते हुए शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बताया कि खून की कमी के कारण नीलम की हालत गम्भीर होती जा रही थी। सुमन की जान बचाने के लिए शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के सदस्य राज कुमार यादव, मो आफरीदी जौनपुर ने अपना रक्तदान देकर नीलम की जान बचाई। मोहम्मद सिराजुद्दीन ने श्री राज कुमार यादव, मो आफरीदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाज के नवयुवकों को रक्तदान जैसे महान पुण्य के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील किया।