लायन्स क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

 जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नये सत्र का आगाज चिकित्सकों को सम्मानित कर किया गया। नेशनल डाक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज सभागार में चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान देकर अविस्मरणीय सेवा कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में प्रो. डा. शिव कुमार, प्रो. डा. एए जाफ़री, प्रो. डा. एकांश राठोरिया, प्रो. सीबीएस पटेल, प्रो. डा. अरविंद पटेल, डा. चन्द्रभान, डा. दीपक कुमार, डा. राजश्री, डा. विनोद कुमार, डा. विनोद वर्मा, प्रो. डा. शशि पाण्डेय, प्रो. डा. रिचा राठोरिया, प्रो. डा. उमेश सरोज, डा. सचिदानंद, डा. दिव्या श्रीवास्तव, प्रो. डा. तबस्सुम यासमीन, प्रो. डा. रुचिरा सेठी आदि को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष डा. संदीप मौर्य ने कहा कि चिकित्सक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये कार्य कर रहे हैं। साथ ही चिकित्सक बनने के लिये छात्र छात्राओं को शिक्षा दे रहे हैं। चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान देकर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इन चिकित्सकों को उनके बेहतर कार्यों को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डा एए जाफरी ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, रोगी और चिकित्सक के बीच विश्वसनीयता की दीवार मजबूती से बनी हुई है, इसीलिए डॉक्टर जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये पुरस्कार उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए और प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में आये नये चिकित्सक प्रो डॉ आशीष यादव, डा आशुतोष कुमार, डा तुमुल नन्दन, डा नवीन कुमार, डा कुलदीप व डा ममता का भी अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने डाक्टर्स का परिचय कराया। कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मदन गोपाल गुप्ता, सहित अन्य चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5590277628978855292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item