अस्पताल के बोर्ड पर अवश्य लिखे रजिस्ट्रेशन नम्बर, अन्यथा होगी कार्रवाई: सीएमओ

जौनपुर। निजी अस्पतालों में लगातार हो रही मरीजों के मौत के मामले देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब गम्भीर हो गया है। सीएमओं ने सभी अस्पतालो, पैथालॉजी सेंटर को फरमान जारी किया है कि सभी लोग अपने अपने बोर्ड और पर्चे पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अवश्य लिखे अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं जन शिकायतों के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि जनपद में कुछ पैथोलॉजी सेंटर एवं नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर लोगों का गलत ढंग से निदान एवं उपचार किया जा रहा है, जिसके कारण विगत दिनों में कुछ मृत्यु होने की भी सूचना समाचार पत्रों से प्राप्त हुआ है। जनपद के समस्त पैथोलॉजी सेंटर एवं नर्सिंग होम संचालकों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह अपने केंद्र के बाहर डिस्प्ले बोर्ड अवश्य प्रदर्शित करें जिस पर स्पष्ट शब्दों एवं अंकों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पंजीकरण संख्या दर्शाया गया हो। 

यदि किसी पैथोलॉजी अथवा नर्सिंग होम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पंजीकरण संख्या अपने बोर्ड पर नहीं लिखा जाता है अथवा अवैध ढंग से केंद्र का संचालन किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पैथोलॉजी के पर्चे पर तथा चिकित्सकीय पर्चे पर भी पंजीकरण संख्या अंकित करना अनिवार्य है। समस्त जनपद वासियों से अपील है कि वे अपना निदान एवं उपचार पंजीकृत पैथोलॉजी/ चिकित्सालय में ही करवाएं तथा चिकित्सालय के बोर्ड पर पंजीकरण संख्या अवश्य देख लें। यदि कोई पैथोलॉजी केंद्र अथवा निजी चिकित्सालय बिना पंजीकरण के निदान/ उपचार कर रहा है तो कृपया जनहित में इसकी सूचना नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देने का कष्ट करें।

Related

जौनपुर 2573318343347658363

एक टिप्पणी भेजें

  1. डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर सही है या गलत यह कैसे पता चलेगा ??

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item