यात्री प्रतीक्षालय पर लटका बिजली का पोल दुर्घटना को दे रहा दावत
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_982.html
जौनपुर। शाहगंज रोड पर कोइरीडीहा बाजार में यात्री प्रतीक्षालय के पास बिजली के पोल में दो सप्ताह पूर्व बाराबंकी से चंदौली टमाटर लादकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मारकर सड़क किनारे पलट गई। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पोल नहीं बदला गया। किसी समय भी बिजली का पोल यात्री प्रतीक्षालय पर गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत बिजली विभाग से कई बार किया गया है लेकिन अभी तक बिजली का पोल नहीं बदला गया जो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।विद्युत बिभाग के जेई अधिकारी अब्बास अंसारी ने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला अभी तक नहीं आया है। जैसे ही क्षेत्रीय लाइनमैन बताते हैं कि उसे हम मौके पर जाकर देख लेंगे और अभी तक हमारे पास कोई लिखित प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बनवा देंगे लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार विभाग अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं।