काजल की कोठरी में रहते हुये भी प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं: बघेल

जौनपुर। विकास खंड जलालपुर के प्रधानपुर में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि काजल की कोठरी में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कोई दाग नहीं है। मोदी जी ऐसे नेता हैं जो पूरी ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं शहरीय आवास योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि जैसे योजनाओं को बड़े ही तार्किक ढंग से लोगों के सामने गिनाया।

योगी सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी काल का कानून व्यवस्था सुव्यवस्थित है। चरखो से जब शांति आयी थी तो आज बुल्डोजर से क्रांति आयी है। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी रहे। कार्यक्रम में सांसद बीपी सरोज, विधायक डा. आरके पटेल, पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, डॉ जय प्रकाश दुबे ने संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों को बताया।
इसी क्रम में विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ दत्त दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, पत्रकार कन्हैया लाल पांडेय, दीपक सिंह, जय सिंह, रोहित रावत, गोलू मिश्रा, आरडी चौधरी, सुरेश गुप्ता समेत सैकड़ों की लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय सिंह ने किया।

Related

जौनपुर 6390736676037736101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item