योग हम सबकी विरासत का हिस्सा है : V P सिंह

 जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माइक्रोटेक पी जी कॉलेज मूर्तजाबाद मे बतौर मुख्य अतिथि  वीरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा शिक्षक संकाय कर्रा कॉलेज डोभी  ने कहा कि योग भारतीय मनीषा की तरफ से विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार है। भारतीय ऋषि परंपरा से प्राप्त यह ऐसी विधा है जो शरीर और मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखती है।

      वर्तमान समय मे आज दुनिया के लगभग 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं। उन्हों ने कहा  कि वास्तव में अगर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है तो तो केवल और केवल योग से हम इसको आगे बढ़ा सकते हैं। विश्व शांति का मार्ग आगे बढ़ाने में योग माध्यम बन सकता है।
     उन्हों ने कहा कि भारत ऐसे ही विश्व गुरु नहीं हुआ। यहां जो कुछ भी है वह व्यवहारिक है, पहले से प्रमाणित है। और, योग भी उसी परंपरा का हिस्सा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हजारों वर्षों की भारतीय मनीषा की परंपरा योग हम सबकी विरासत का हिस्सा है। हमें योग की विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। हजारों वर्षों से जिस योग को हम अपने जीवन का हिस्सा मानते रहे हैं, वह आज वैश्विक मंच पर छाया हुआ पूरी दुनिया को अपनी और आकर्षित करता हुआ दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गौरव कुमार श्रीवास्तव ने किया । 
इस कार्यकर्म मे कॉलेज के प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं  ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में  उधम बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, नीरज मौर्य, शुभम श्रीवास्तव, रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8420133124012899119

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item