बच्ची से छेड़खानी पर मुकदमा दर्ज, तीनों गिरफ्तार

 

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 9 वर्षीय बच्ची से छेड़खानी करना वर्ग विशेष के तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर। तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि सोमवार देर शाम बच्ची अपने घर की गली में कोई सामान खरीदने गई थी। वहीं गली के रास्ते में ही वर्ग विशेष के 3 युवकों ने बच्ची से छेड़खानी की। रोते हुए बच्ची ने शोर मचाया तो लोग जुट गये। वहीं क्षेत्रीय लोगों एवं परिजनों में आक्रोश फैल गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के मार्गदर्शन में धारा 354ख भादंवि व 11(2), 12 पाक्सो एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मो0 इकरार पुत्र सरवर अली निवासी पचहटियां थाना लाइन बाजार, मो0 साहिद पुत्र अली अहमद निवासी पचहटियां थाना लाइन बाजार और अली अकबर पुत्र अली अहमद निवासी पचहटिया थाना लाइन बाजार हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रोहित मिश्रा के अलावा हे0का0 सुजीत मौर्या व हे0का0 सुजीत सिंह शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 3028669525605696845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item