कम निपुण वाले विद्यालयों की हुई समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_17.html
जौनपुर। जनपद के 20 प्रतिशत से कम निपुण वाले विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनने की स्थिति की समीक्षा हेतु प्राचार्य डायट, उपशिक्षा निदेशक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डायट सभागार में बैठक आहूत की गई।
बैठक मे 20 प्रतिशत से कम अधिगम स्तर से कम वाले विकास खण्ड बदलापुर के 31 विद्यालय, विकासखंड बक्शा के 38 विद्यालय तथा बरसठी के 28 विद्यालय कुल 97 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्र०अ०, संबंधित ब्लॉक के एआरपी तथा संबंधित नोडल शिक्षक संकुलो ने प्रतिभाग किया।
बैठक में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने विद्यालय से संबंधित निपुण बच्चों की सूची प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। कुल 97 विद्यालयों की समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि 85 विद्यालय 20 प्रतिशत अधिगम स्तर से ऊपर हो गए तथा 12 विद्यालय अभी भी 20 प्रतिशत से नीचे हैं। पूर्व डाटा से बढ़े हुए विद्यालयों की सराहना की गई एवं 12 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उक्त बैठक में डायट प्रवक्ता डा० आर.एन.यादव, खंड शिक्षा अधिकारीगण, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार तथा एसआरजी टीम द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षक संकुल द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि वो अभी निपुण विद्यालय बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक में सभी को अगले दो माह में अपने अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित करने हेतु निर्देश दिया गया।