समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_207.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के आह्वान पर सुइथाकला ब्लाक इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष डॉ. रणन्जय सिंह की अध्यक्षता में हुई। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आयोजित बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षक समस्याओं के समुचित समाधान हेतु ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि अध्यापकों की जो भी समस्याएं हों, वे लिखित रूप से ब्लॉक इकाई को उपलब्ध करायें जिससे उनकी समस्याएं को जनपद स्तर पर संगठन को उपलब्ध कराया जा सके और उसका समयबद्ध उचित निराकरण हो सके।इस अवसर पर ब्लाक मन्त्री उमेश चंद यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रसेन तिवारी, दुष्यंत मिश्र, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, बेचू सिंह, उदय कृष्ण यादव, जय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज दुबे, अजय हलवाई, संजय मौर्य, पंकज सिंह, अनुराग पाण्डेय, विजय सागर आर्य, आनंद कुमार, अतुल जायसवाल, राकेश कुमार, रमाशंकर, चिन्मय विश्वास, जय प्रकाश मौर्य, अश्वनी कुमार, कृष्णानंद पासवान, ओमनाथ, अतर सिंह, हरसू प्रसाद मिश्र, हरगोविंद यादव, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, समर बहादुर पाल, अनुराग डोगरा, श्रीप्रकाश यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।