नलकूप की नाली पर इण्टरलाकिंग लगाकर किया जा रहा अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_317.html
जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक की निधि से हथेरा नयेपुर गांव में सिंचाई विभाग के नलकूप की नाली पर इण्टरलाकिंग लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। बता दें कि ग्रामीणों ने गुरुवार को नलकूप विभाग व जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। इस संदर्भ में जब मोबाइल फोन पर सिंचाई विभाग के अधिकारी जेई से बात किया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मामला संज्ञान में है। जितने लोग सरकारी सम्पत्ति पर अतिक्रमण किसी भी रूप में किये हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि दो-तीन लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। बाकी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। यह नलकूप की नाली 2 किलोमीटर तक है जितने भी कब्जेदार हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।