मोदी-योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहा नगर पालिका
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_4.html
जौनपुर। एक तरफ मोदी योगी स्वच्छता के लिए खुद झाडू लगाते है वही नगर पालिका परिषद के खामियों का नतीजा जनता भुगत रही है। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कुड़ो के ढ़ेर से उठने वाले दुर्गंध से इलाके के लोगो का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय जनता का आरोप है कि इस कुड़े के ढ़ेर में अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट कचरा भी फेका जाता है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का स्लोगन देकर नगर पालिका परिषद डोर टू डोर कुड़ा एकत्रीत करने का अभियान चला रही है। इस अभियान को पलीता लगा रहा है पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नगर पालिका के कुड़ेदान में एकत्रीत कुड़े और उससे निकलने वाली र्दुगंध से पूरा इलाका परेशान है। जनता का आरोप है कि इस कुड़ेदान में े आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक नर्सिंगहोम से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट कचरा भी डाला जा रहा है। हम लोगो ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से इसकी शिकायत किया इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई।