शिव आरती

ओम जय डमरूधारी,

तेरी महिमा अतिभारी।
मात-पिता तू मेरे,
मात-पिता तू मेरे,
आया तेरे द्वारी।
ॐ जय डमरूधारी...(2)

श्वेताम्बर, पीताम्बर सोहे अंग तेरे,  
शिव सोहे अंग तेरे।
भांग, धतूर ही लाया,
भांग, धतूर ही लाया और न कुछ मेरे।
ॐ जय डमरूधारी... (2)

काशी पुराधिपति, कैलाशी, तू ही लिंगेश्वर,
शिव, तू हीं लिंगेश्वर।
हे! शशिशेखर, हे! विश्वेश्वर, तू हीं परमेश्वर।
शिव, तू ही परमेश्वर।
ॐ जय डमरूधारी... (2)

सुखकर्ता दुःखहर्ता, तू जग पालन कर्ता,
शिव जग पालन करता।
तू ही अनीश्वर, हे! परमेश्वर, तू ही मेरा भर्ता।
शिव, तू ही मेरा भर्ता।
ॐ जय डमरूधारी... (2)

पंचानन, गरुणासन, शम्भू, हे! अंतर्यामी
शिव, हे! अंतर्यामी।
सनकादिक, भूतादिक तू जग का स्वामी,
शिव, जग का स्वामी।
ॐ जय डमरूधारी... (2)

रामकेश एम. यादव
(लेखक) मुम्बई।

Related

जौनपुर 4163875997375369936

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item