ब्लाक सभागार में शिक्षा गुणवत्ता एवं संसाधनों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

 जौनपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा के निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों/क्रियाकलापों के क्रियान्वयन बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, सतत् अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक डायट उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य की अध्यक्षता मे गुरुवार को ब्लॉक सभागार करंजाकला में हुई।

बैठक में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता आरएन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव, एसआरजी डा कमलेश यादव, एआरपी संदीप चौधरी, डा मनोज सिंह, सतीश चंद्र मौर्य, अच्छे लाल चौधरी, विकास खंड के समस्त शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। एसआरजी डॉ कमलेश यादव द्वारा दीक्षा ऐप, स्वीफ्ट चैट एप एवं क्विज़ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव तथा ए.आर.पी संदीप चौधरी ने समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी एवं शिक्षक संकुल को डेवलपमेंट प्लान बताया। डायट प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने निर्देश दिया कि 25 प्रतिशत से कम निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों को खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा एआरपी एक निश्चित योजना बनाकर उन विद्यालयों को 100 प्रतिशत निपुण प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। अंत में प्राचार्य डॉ विनोद शर्मा ने विकास खंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक संकुल से यह शपथ दिलवाया कि हम सभी दिसम्बर 2023 तक करंजाकला ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बना लेंगे।

Related

जौनपुर 2898231264777951800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item