गरीब बिटिया की शादी के लिए मददगार बन कर आगे आए समाजसेवी डॉ.अब्बासी

जौनपुर ।आज भी कुछ लोग ऐसे है, जो बिना लालच एवं बिना स्वार्थ के गरीब जरुरतमंद और बेसहारा की मदद करते है।

इसी क्रम में जनपद जौनपुर के समाजसेवी डॉ.अब्बासी ने जनपद मिर्जापुर ग्राम सभा लखनपुर मवैया की बेटी की होने वाली शादी में हमेशा की तरह आगे आएं।

इस बिटिया के पिता मजदूरी करते है बिटिया की शादी का तारीख मुक़र्रर हो गयी थी इसी बीच बिटिया का छोटा भाई छत से गिर गया जिससे सर में चोट आ गयी इस बच्चे के इलाज में शादी के रखे हुए पैसे इलाज में खर्च हो गए जिससे परिवार परेशान हो गया की अब मेरी बेटी की शादी कैसे होगी यह मजबूर गरीब की आवाज किसी के ज़रिए डाक्टर अब्बासी तक पहुँच गयी डाक्टर अब्बासी जी ने परिवार को पूरा भरोसा दिए कि आप की हर सम्भव मदद की जाएगी  यही सारी बात डॉ. अब्बासी ने सोशलमीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुचा दिए जिसके उपरान्त मददगारों की एक झुंड गरीब बिटिया के खाते में 51,101,201,500,1000, करके उमीद से ज्यादा खाते में पैसे पहुँच गया और बहोत से लोग घर पर बुला कर कुछ जरूरतों का सामान भी दिए जिससे एक गरीब की बिटिया हँसी खुशी विदा हो गयी परिवार के लोग डाक्टर अब्बासी जी का सुक्रिया अदा कर रहे है और कहा कि आप मेरी मदद नही करते तो मेरी बेटी की शादी नही हो पाती इसके साथ साथ उन लोगों का भी सुक्रिया अदा की जिन लोगों ने डॉक्टर अब्बासी के औहान पर मेरी बेटी की शादी में मदद किए 

डॉक्टर अब्बासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मदद करने वाले बहोत से लोग है बस उन तक किसी माध्यम से एक गरीब की आवाज पहुँचनी चाहिए और मैं यही काम कर रहा हूँ बस मैं एक माध्यम हूँ किसी गरीब मजबूर लाचार की मदद की गुहार लोगों तक पहुचाने का 

 इसी तरह मैं हमेशा गरीबों की आवाज बन कर आप लोगों तक पहुचता रहूँगा और मुझे पूर्ण विश्वास है आप लोग इसी तरह मदद करते रहेंगें आप मददगार ही मेरी पहचान हैं।

सभी मदद के फ़रिश्तों देवदूतों का तहे दिल से सुक्रिया अदा करता हूं

Related

डाक्टर 452781046126408714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item