पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा दायित्व: अजय गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_717.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर "राॅयल" ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एक हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम शाही किला के निकट आयोजित किया जहां संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करके ही हम अपनी भावी पीढ़ी को अनेक आपदाओं से सुरक्षित कर सकते हैं, इसलिए हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अन्य लोगों को भी जागरूक कराना हम सभी का दायित्व है। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि आज पर्यावरण असंतुलन के कारण ही मानव जाति अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने कहा कि पहले जहां बाढ़ आती थी, वहां आज सूखा पड़ा है और जहां सूखा रहता था, वहां आज बाढ़ आ रहा है। यह पर्यावरण असंतुलन के ही कारण है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया। लोगों को संस्था की ओर से एक—एक पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रसाल बरनवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप प्रधान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनन्द साहू, आदेश सेठ, ऋषि श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, अमित गुप्ता, विक्रम चौरसिया, संजय सेठ, विनोद अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।