माटीकला दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_797.html
जौनपुर। उ.प्र. माटीकला बोर्ड जनपद जौनपुर द्वारा उ.प्र. माटीकला बोर्ड के छठे स्थापना दिवस पर माटीकला दिवस कार्यक्रम (अपनी माटी अपना मान, माटी उद्यम अपनी शान) का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में किया गया। मिट्टी का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ उ.प्र. माटीकला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके ने किया। कार्यक्रम में उद्यमियों को माटीकला के उत्पादों का अधिकाधिक प्रयोग करने एवं दूसरों को प्रेरित करने तथा प्रचार-प्रसार हेतु शपथ दिलाई गई। उपस्थित जन समुदाय को माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना, माटीकला 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वीके सिंह ने इलेक्ट्रानिक चाक के बारे में बताया कि इससे कम समय में अधिक उत्पाद करके अधिक लाभ कमा सकते हैं। सदस्य ने कहा कि मिट्टी के बर्तन स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाते जबकि डिस्पोजल से बने बर्तन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, दीपक कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।