बदलापुर पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_88.html
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय के संचालन में 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्र बदलापुर के उसरा बाजार के पास से संजय सिंह पुत्र स्व0 वंशराज सिंह निवासी रुपचन्द्रपुर थाना बदलापुर एवं चन्दन निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम रुपचन्द्रपुर थाना बदलापुर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी करने का औजार, एक पेचकस, एक पिलास, एक हथौडी, एक छिनी, एक आरी ब्लेड के साथ जो चोरी की योजना बना रहे है, बरामद हुआ। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालन न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजकुमार राय के अलावा हे0का0 चन्द्रभान, का0 दीपक मौर्या, हे0का0 बबूल यादव एवं का0 आशुतोष तिवारी शामिल रहे।