कैसे हो धान की रोपाई ,नहर सूखी पड़ी है सरकार

 

जौनपुर। धान की रोपाई में मौसम की बेरुखी अड़ंगा बन गई है ऐसे में जबकि इस समय रोपाई का दौर अपने पीक है।नहर सूखी पड़ी है।यह विकास खंड मछलीशहर के गोधना गांव का दृश्य है जहां शारदा सहायक खंड 39 पिछले कई दिनों से सूखी पड़ी है।नहर में पानी न होने से मछलीशहर तहसील क्षेत्र के नडार, जमुनीपुर,सरायखेम,गोधना,मोलनापुर,सेमरी,अगहुआ,भटहर,करियांव, चौकी कला आदि गांवों के किसान परेशान हैं। इस सम्बन्ध में नडार निवासी उमाशंकर सरोज कहते हैं कि पिछले कई दिनों से नहर में पानी नहीं है जिससे धान की रोपाई की गति धीमी पड़ गई है।करियांव निवासी उपेन्द्र सिंह कहते हैं कि बार बार बिजली कटौती और लो वोल्टेज के चलते किसान परेशान हैं ऐसे में नहर में पानी न होने से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।

Related

डाक्टर 3958536206056926498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item