प्रज्ज्वलित पाल की मनायी गयी द्वितीय पुण्यतिथि
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_935.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर में महेंद्र पाल सहायक महाप्रबंधक A.A.I.व उनकी पत्नी रेनू पाल प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर द्वारा प्रज्वलित पाल के पुण्यतिथि पर विद्यालय को 10 डेस्क, बेन्च व समस्त बच्चों को कलम, पेंसिल, रबर और कटर वितरित किया गया। साथ ही विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। राष्ट्रीय आय परिक्षा में उत्तीर्ण छात्र शिवम निषाद को सम्मानित किया गया। योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि इस धरती के जागृति तीन देवता माता, पिता और गुरु होते हैं।इसी क्रम में इं. अरविंद पाल ने कहा कि बच्चों के माता, पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए। अधिवक्ता संदीप पाल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, इसलिए सभी भाइयों ने पिताजी की पुण्यतिथि स्कूल में मनाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर डॉ उदयराज बौद्ध, मनोज यादव, विनोद यादव, धर्मवीर, रामनयन, धर्मेन्द्र सिंह, राजेश यादव, मोती लाल, इन्द्रेश, विनित यादव, रेनू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रभारी प्रधानाध्यापक राम नयन यादव ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ उदयराज बौद्ध, मनोज यादव, विनोद यादव, धर्मवीर, रामनयन, धर्मेन्द्र सिंह, राजेश यादव, मोती लाल, इन्द्रेश, विनित यादव, रेनू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रभारी प्रधानाध्यापक राम नयन यादव ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।