बदलापुर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_988.html
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अवनीश राय के संचालन में न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट आदेश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा अलग—अलग स्थानों से 5 नफर वारंटियों को पकड़ लिया गया।गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 वंशराज सिंह, जय प्रकाश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासीगण ग्राम मदापुर थाना बदलापुर, प्रदीप कुमार पुत्र शिव प्रसाद उर्फ पण्डोही निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर, फखरुद्दीन पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम पुरानी बाजार थाना बदलापुर एवं सत्य प्रकाश पुत्र बाबुल नाथ त्रिगुनाइयत निवासी ग्राम भूसी का पूरा थाना बदलापुर हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जयराम सिंह, उ0नि0 राजकुमार राय, उ0नि0 द्वारिकानाथ यादव, हे0का0 विश्वेश चन्द द्विवेदी, हे0का0 नन्द कुमार राय, हे0का0 चितरंजन राम, हे0का0 सतीश सिंह, का0 विनोद प्रजापति, का0 रिजवान अली शामिल रहे।