तंजीमे अजाए हुसैन की ऑल इंडिया शब्बेदार 19 अगस्त को

 जौनपुर। शामें गरीबां की याद में तंजीमे अजाए हुसैन की ऑल इंडिया ऐतिहासिक तरही शब्बेदारी का पच्चीसवां दौर 19 अगस्त शनिवार को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होगी। अध्यक्ष मुन्ना अकेला व संयोजक तहसीन शाहिद ने बताया कि शब्बेदारी की मजलिस रात्रि आठ बजे मौलाना शब्बर हुसैन खान अकबरपुर करेगें। जिसके बाद अल्लामा मंजूर आजमी की  मिसरे तरह दिल खून हो तो शायद मातम का हक अदा हो। व डॉ.शोहरत जौनपुरी की मिसरे तरह जवाबे जैनबे मुजतर कहां से लाओगे पर अंजुमने नौहाखानी व सीनाजनी करेगीं। सोजखानी गौहरअली जैदी व उनके हमनवा करेगें। अंजुमन अब्बासिया नागपुर महाराष्ट्र गुंचए मजलूमिया लखनऊ, गंुचए मजलूमिया फैजाबाद, नकविया प्रयागराज, हैदरिया अब्दुल्लाहपुर अंबेडकरनग, पंजतनी तुराबखानी सुल्तानपुर, हैदरी बनारस, कारवाने करबला बनारस सहित जिले की सभी प्रमुख अंजुमने शब्बेदारी में शामिल होगीं। मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन ने बताया कि चौबीस घंटे तक चलने वाली शब्बेदारी की अलविदाई मजलिस रविवार को मौलाना महफूजुल हसन खां पढ़ेगें। जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह बरामद होगा।

Related

जौनपुर 3723732981986058297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item