21 अगस्त से होगा खेल सप्ताह

 सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खेल विभाग जौनपुर 21 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन करेगा। इसके लिए 3 स्थानीय लोकप्रिय खेल का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा किया जायेगा।

बता दें कि इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम में स्थानीय लोकप्रियता को ध्यान में रखकर 3 खेल फुटबाल, खो-खो एवं कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता का प्रस्ताव प्रोत्साहन समिति से प्रस्तावित किया गया है। फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्टेडियम में कराया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 20 अगस्त को चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी, शम्भूनाथ शर्मा सचिव फुटबाल संघ जौनपुर को दे सकते हैं। 1 टीम में 15 खिलाड़ी व 1 प्रशिक्षक/मैनेजर होंगे। खो-खो पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्टेडियम में कराया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 21 अगस्त तक अमरजीत यादव, खो-खो प्रशिक्षक/सचिव, जिला खो-खो संघ को दे सकते हैं। 1 टीम में 12 खिलाड़ी व 1 प्रशिक्षक/मैनेजर होंगे। होंगे। कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्टेडियम में कराया जायेगा।
इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 22 अगस्त कन्हैया सिंह यादव कबड्डी प्रशिक्षक, रविचन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी संघ को दे सकते हैं। 1 टीम में 12 खिलाड़ी व 1 प्रशिक्षक/मैनेजर होंगे। खेल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 28 अगस्त जिला खेल कार्यालय जौनपुर में दे सकते हैं। खेल दिवस पर समस्त प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों/खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय जौनपुर में सम्पर्क करें। इस आशय की जानकरी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

जौनपुर 3959617875731166395

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item