विष्णु हिमांशु रत्नम पांडे ने किया जौनपुर का नाम रोशन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_111.html
जौनपुर। जिले के मेधावी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर विष्णु हिमांशु रत्नम पांडे को इंटरनेशनल विजिटिंग फेलोशिप मिला है। यह फेलोशिप श्री पांडे को 2020 से 2023 के दौरान "भूस्खलन पर उनके प्रसिद्ध अनुसंधान कार्य" के लिए प्रदान की गई। इसके लिए इन्हें इटली जाना होगा व 1800/- यू एस डालर प्रति माह फैलोशिप मिलेगी।
पूर्व में भी उन्हें 2020 में AAPG (अमेरिका) से एल. ऑस्टिन (500 यू एस डालर) फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया था।
आई आई टी जेम, गेट क्वालीफाई व जे आर एफ फेलोशिप प्राप्त विष्णु रत्नम पांडे, बड़ा गाँव, मुगराबादशाह जौनपुर के निवासी राजेश पांडे एडवोकेट व प्रबंधक रेड रोज कानवेंट स्कूल के पुत्र है।
हिमांशु की प्राथमिक शिक्षा रेड रोज कान्वेंट स्कूल, बडा गाँव से हुई, हाई स्कूल सेंट पैट्रिक जौनपुर, इंटर माँ दुर्गा इंटर कालेज जौनपुर व बीएससी, एमएससी बी एच यू वाराणसी से हुई है एवं पीएचडी (जियोलॉजिकल साइंस) बी एच यू वाराणसी से कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके पर्यवेक्षक डॉ. आशुतोष कैंथोला एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एडी सिंह ने उन्हें बधाई दी। साथ ही, प्रोफेसर टीएन सिंह डाइरेक्टर आई आई टी पटना ने उनके भविष्य के प्रयासों में बड़ी सफलता की कामना की है. इस उपलब्धि से परिवार के सदस्य और दोस्त बहुत उत्साहित हैं।
बहुत बहुत बधाई हो 💐💐🎂
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंCongratulations..🎉🎉💐💐
जवाब देंहटाएंअसीम शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंबधाई हो
जवाब देंहटाएंCongratulation to both of you
जवाब देंहटाएंबधाई हो
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं ❤️
जवाब देंहटाएंराजेश भाई और उनके हौनहार सुपुत्र को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंCongratulations sir
जवाब देंहटाएं