शहीद दिवस के पर्व पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_214.html
जौनपुर। 16 अगस्त 1942 को धनियामऊ पुल काण्ड में शहीद हुए शहीद ज़मीदार सिंह, रामानंद, रघुराई, राम पदारथ चौहान, राम निहोर कहार को आये लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष सिंह सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा, विवेक सिंह, राजेश जे. सिंह, टीडीपीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह, देवराज पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, सुरेंद्रवीर विक्रम सिंह, फैसल हसन तबरेज, विकेश उपाध्याय, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए सुभाष जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निर्वहन करना चाहिए। विधायक रमेश मिश्रा ने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि उनकी ही बदौलत आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रभात विक्रम सिंह प्रपौत्र शहीद जमींदार सिंह ने किया। अन्त में उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।