दूधिया रोशनी से जगमगा उठा सेनापुर शहीद उद्यान पार्क
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_326.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में स्थित शहीद उद्यान पार्क में जिला पंचायत सदस्य वंदना सरोज के सहयोग से हाई मास्ट लाइट लगाई गई है जिसे शनिवार की देर शाम चालू कर दिया गया। लाइट चालू होते ही शहीद उद्यान पार्क दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। दूधिया रोशनी जैसे ही शहीद स्तंभ पर पड़ती है तो शहीद स्तंभ को चार चांद लगाती नजर आती है। सुबह पार्क में टहलने आये लोगो की नजर जल रही हाई मास्ट लाइट पर पड़ी तो चेहरे खुशी से झूम उठे। लोगों ने जिला पंचायत सदस्य की इस नेक पहल तारीफ करते हुए बताया कि जो काम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नहीं कर सके, वह काम जिला पंचायत सदस्य ने कर दिखाया। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ पप्पू सरोज ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने हमे अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना जिला पंचायत सदस्य चुना है। जनता के भरोसे पर खरा उतरने का हर संभव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत द्वारा पचवर,खरगसीपुर व सेनापुर में हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं। आगे भी इस तरह के कार्य क्षेत्र में किए जायेंगे।