विद्या दान ही महा दान : राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_340.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एवं भगवती दीन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव राजन तिवारी द्वार सरकारी शिक्षण संस्थान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, देवगांव, आजमगढ़ को अनुपम दान के रूप में कई किताबें प्रदान की। उन्होंने इस शिक्षण संस्थान को उनकी नवीनतम किताबों का विशाल संग्रह दान किया है।
श्री तिवारी ने बताया कि विद्या दान ही महा दान है ,शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने और छात्रों के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए उनका संकल्प हमेशा से रहा है। यह दान छात्रों के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है और उन्हें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। उन्होंने इस संदर्भ में अपने ट्रस्टी सदस्यों, दोस्तों और सहयोगियों का भी बड़ा योगदान माना है, जिन्होंने इस प्रयास में उनका साथ दिया।