पशुशाला में लगी आग, एक मवेशी झुलसी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_345.html
जौनपुर। जिले के सटे सीमावर्ती आजमगढ़ के अजाऊर गांव निवासी लालमन यादव के पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में रात को आग लगने से एक मवेशी झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिला आजमगढ़ के अजाऊर गांव निवासी लालमन यादव का सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के शटे कयार गांव के पास लालमन यादव का घर है। घर के पीछे पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की रात आग लग गई जिससे एक गाय झुलस गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन उठे और किसी तरह दो गाय को बाहर किए जब तक आग पर काबू पाया तब तक एक गाय बुरी तरह से झुलस गई थी। सुबह इसकी सूचना परिजनों पशु विभाग के डॉक्टर को दी जिस पर पहुंचे डाक्टर झुलसी गाय का उपचार किया।