" मेरी माटी मेरा देश अभियान" के तहत विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा ’’मेरा माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय कोठवार, वि0क्षे0-करंजाकला एवं कम्पोजिट विद्यालय सबरहद, वि0क्षे0-शाहगंज मे प्रतिभाग किया गया।
            जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रांगण मे उपस्थित ग्राम सभा के गणमान्य सम्मानित नागरिकों, विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित एक पुनित माटी वन्दनोत्सव है, जिसमे हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभा मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों, शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये जाने हेतु संकल्पित कराया गया।
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को " मेरी माटी मेरा देश अभियान" के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी के परिसर में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की अध्यक्षता में अमृत कलश में मिट्टी संग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा ने-


चन्दन है इस देश की माटी,तपो भूमि हर ग्राम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है।

का गायन कराया तत्पश्चात प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने पंच प्रण शपथ दिलवाई।
 अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में प्रधानाध्यापक संजय सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद रामदुलारे सिंह एवं दूधनाथ सिंह भित्ति चित्र को नमन करते हुए कुल चार कलशों में मिट्टी संग्रहण का कार्य किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय करौरा, बरांवा, सोनहरा,शुक्ल का पूरा आदि विद्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में मिट्टी संग्रहण,माटी गीत और पंच प्रण शपथ ली गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बभनियांव,असवां, राजाराम का पूरा,करौर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर, बभनियांव,आदेपुर, असवां और कम्पोजिट विद्यालय सेमरी आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 विकास खंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर, बाहरपुर कला,बराई,अरुआं प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा गाँवों के खेत/बगीचें/अन्य स्थानों से मिट्टी लाकर विद्यालय परिसर में मुट्ठीभर मिट्टी को प्रत्येक विद्यालय द्वारा दो कलशों मे संग्रहित करते हुये विद्यालय में सुरक्षित रखवा दिया गया। मिट्टी संग्रहण के पश्चात विद्यालयों मे माटी गीत का गायन आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
            

Related

जागरूकता 7946527479256714651

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item