इनोवा व बाइक की आमने—सामने की हुई टक्कर
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_545.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौरा मरी माई स्थान के समीप रविवार को इनोवा कार व बाइक की आमने—सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।गौरतलब है कि इरफान 31 वर्ष पुत्र इम्तियाज निवासी चौरा अपने बाइक में पेट्रोल पम्प से तेल भरा कर अपने घर जा रहा था। जैसे ही बेलकम ढाबा व मरी माई स्थान के समीप पहुंचा कि खुज्जी से केराकत की तरफ जा रही इनोवा कार से आमने—सामने बाईक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि इनोवा कार व बाइक के परखच्चे उड़ गये।टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां स्थिति नाजुक देख बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।