फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों ने एक दूसरे को बांधा फ्रेंडशिप बैंड
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_58.html
जौनपुर। रविवार को बच्चों ने विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर एक दूसरे की कलाई में फ्रेंडशिप बैंड बाधकर मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।यह विकास खंड मछलीशहर के माधोपुर गांव का दृश्य है जहां एक विद्यालय के कक्षा 4 में पढ़ने वाले कुल पांच मित्र धैर्य सिंह,तेजस दूबे, विपुल तिवारी, वेदान्त दूबे, रुद्रांश शर्मा ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर आपस में गले मिलकर मिठाई खिलाई और आपस में विश्वास बनाए रखने और सहयोग करने का वादा किया।
इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए ग्राम प्रधान माधोपुर पवन दूबे ने बच्चों से कहा कि मित्रता के लिए दिल को सच्चा और दिमाग को निःस्वार्थ रखने की आवश्यकता होती है। आज के समाज में निःस्वार्थ सम्बन्धों का सूखा पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कृष्ण - सुदामा की मित्रता युगों युगों तक सबके लिए आदर्श बनीं रहेगी।