भारतीय स्टेट बैंक ने किया वृक्षारोपण
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_592.html
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक ना केवल बैंकिंग अपितु बैंकिंग से इतर भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर "मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत जौनपुर जनपद में उद्यान विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| बैंक द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर 1000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है इसी के अंतर्गत आज कुंवर हरिवंश सिंह नर्सिंग कॉलेज में क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, श्री आनन्द कुमार सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी सुश्री सीमा सिंह राणा, द्वारा पौधारोपण किया गया| कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण एवम् नर्सिंग छात्राओं ने भी बढ़ चड़ कर भाग लिया|