शिव चर्चा एवं भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

 शाहगंज, जौनपुर। समाजसेविका खुशबू जायसवाल द्वारा स्थानीय नगर के गोपेश्वर मंदिर में शिव चर्चा एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जहां काफी संख्या में धार्मिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में रानी अग्रहरि ने अपने भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। आचार्य विनोद जायसवाल के अपने ढोलक वादन से भक्तिपूर्ण समां बाधे रखा। शिव चर्चा की शुरूआत किरण चौबे ने किया जिसके बाद मंदिर के पुजारी पंकज जी ने शंखनाद करके कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। बताते चलें कि खुशबू जायसवाल शाहगंज की तमाम संस्थाओं से जुड़ी हैं। साथ में कई किट्टी भी चलाती हैं। उन्होंने सभी आगंतुकों, सहयोगियों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए चंद्रयान—3 की सफलता पर बधाई देते हुए देश भक्ति नारे लगाया। देश भक्ति नारे के साथ हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इसी क्रम में उन्होंने तीज महोत्सव के आयोजन की घोषणा भी किया जो आगामी 21 सितंबर दिन गुरुवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा। फिलहाल आज के कार्यक्रम में सभी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया। भजन संध्या की सबसे खास बात यह थी कि इसमें किन्नरों का भी आगमन हुआ। सभी महिलाओं ने डॉली किन्नर का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, गोपेश्वर मंदिर की मालकिन सुनीता अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, जायसवाल समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये खुशबू जायसवाल को साधुवाद दिया। प्रसाद वितरण का कार्य किट्टी टीम की सक्रिय सदस्य मोहिता जायसवाल और रेनू सेठ की देख—देख में हुआ। इस अवसर पर बैजनाथ अग्रहरी, माधुरी जायसवाल, नीलम अग्रहरि, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, किरण अग्रहरी, मंजू, बबीता गुप्ता, अमिता गुप्ता, प्रियंका, सीमा जायसवाल, श्वेता जायसवाल, श्वेता अग्रहरि, दिव्या, प्रशंसा गुप्ता, मोती अग्रहरी, सपना जायसवाल, श्वेता, संध्या, पिंकी सेठ, अंजु मोदनवाल, गीता अग्रहरी, संगीता अग्रहरी, कुसुम जायसवाल, सुनीता जायसवाल, सविता जायसवाल, रंजना सेठ, दीपा सेठ, अमृता जायसवाल, ज्योति अग्रहरी, नीलम जायसवाल, प्रभा अग्रवाल, बबीता सेठ, प्रीति सेठ, सुषमा, रूपम, सपना जायसवाल, अनामिका, रिंकी, अंबिका सेठ, निवेदिता, सविता, नूपुर, नम्रता, स्वाति गुप्ता, सरिता, मुस्कान, सोनाली, नीलू, आर्या तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3721804783629324183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item